ABHA Card Online Apply-क्या आप ABHA CARD रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपको पूरी जानकारी विस्तार से दी जायेगी अगर आपने अभी तक आभा कार्ड नहीं बनाया है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को पूरा पढ़े और आपको स्टेप वाइज स्टेप फॉलो करना होगा।
ABHA Card Online Apply
- सबसे पहले गवर्नमेंट की ऑफिशल साइट abha.abdm पर विजिट करें।
- ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर “Create ABHA Number” पर टैप करें।

- ऑफिशल साइट के दूसरे पेज पर ABHA बनाने के लिए “आधार कार्ड” या “ड्राइविंग लाइसेंस” दोनों में से एक को सेलेक्ट करना होगा।

- अगर आप Adhaar Card से Create करते हैं तो आपकी 12 अंकों की आधार संख्या बॉक्स में फिल करें और कैप्चा डाल कर Next पर क्लिक करें।

- आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। उस OTP को बॉक्स के अंदर फिल करें। आपका मोबाइल नंबर डाले और Next पर क्लिक करें।

- अब आपको अपनी Email Id डालनी होगी वह OTP के माध्यम से Verify करें।

- अपना एक यूनिक ABHA Address बना लीजिए जो आप अपने हिसाब से Create कर सकते हैं।

- “Create” बटन पर क्लिक करें और आपका ABHA CARD Create हो जाएगा।

- Download होने पर कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा जो की एक PDF फाइल में डाउनलोड होगा।
