Abha Card Download, Abha Card Login,आभा कार्ड डाउनलोड कैसे करें
Abha Card Kiya Hai (What is Abha Card)
ABHA CARD आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट भारतीय नागरिकों का एक हेल्थ आईडी कार्ड होता है जिसमें रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों को एक 14 डिजिट का एक यूनिक नंबर या कोड सांझा किया जाता है। जिसे ABHA Number या ABHA ID Card कहते हैं इस ABHA CARD को कोई भी भारतीय नागरिक रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
आभा कार्ड में जो 14 डिजिट नंबर दिए जाते हैं उसमें मरीज अपनी सारी बीमारियों दवाईयां, मेडिकल रिपोर्ट व हॉस्पिटल के सारे रिकॉर्ड साझा कर सकता है।
Abha Card Full Form
Abha Card Full Form – (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) होता है। इस कार्ड को डिजिटल हेल्थ कार्ड भी कहते हैं। भारत के सभी नागरिकों की हेल्थ संबंधी मेडिकल डॉक्यूमेंट का रिकॉर्ड संग्रहित रखा जाता है।
ABHA Card Required Documents आवश्यक डॉक्यूमेंट
आभा कार्ड बनवाने के लिये आपका वैध प्रमाण का होना बहुत जरुरी है साथ ही भारतीय नागरिक का होना आवश्यक हैं। आभा कार्ड बनाने के लिये कोई विशिष्ट योग्यता नही मांगी गई हैं आपको आभा बनाने के लिये नीचे दिए गये दस्तावेजो की आवश्यकता रहेगी।
- आधार कार्ड के माध्यम से बना सकते हैं।
- ड्राइविंग लाइसेंस के माध्यम से बना सकते हैं।
Abha Card Registration (आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन))
ABHA Card रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को स्टेप वाइज स्टेप फॉलो करना होगा।
1. सबसे पहले गवर्नमेंट की ऑफिशल साइट abha.abdm.gov.in पर विजिट करें।
2. ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर “Create ABHA Number” पर टैप करें।
3. ऑफिशल साइट के दूसरे पेज पर ABHA बनाने के लिए “आधार कार्ड” या “ड्राइविंग लाइसेंस” दोनों में से एक को सेलेक्ट करना होगा।
4. अगर आप Adhaar Card से Create करते हैं तो आपकी 12 अंकों की आधार संख्या बॉक्स में फिल करें और कैप्चा डाल कर Next पर क्लिक करें।
5. आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। उस OTP को बॉक्स के अंदर फिल करें। आपका मोबाइल नंबर डाले और Next पर क्लिक करें।
6. अब आपको अपनी Email Id डालनी होगी वह OTP के माध्यम से Verify करें।
7. अपना एक यूनिक ABHA Address बना लीजिए जो आप अपने हिसाब से Create कर सकते हैं।
8. “Create” बटन पर क्लिक करें और आपका ABHA CARD Create हो जाएगा।
9. ABHA CARD Download होने पर कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा जो की एक PDF फाइल में डाउनलोड होगा।
ABHA Card Login (आभा कार्ड पोर्टल लॉग इन कैसे करें)
1. Abha Card Login करने के लिए सबसे पहले आपको सरकारी website abha.abdm.gov.in पर विजिट करना होगा।
2. गवर्नमेंट साइट के होम पेज पर Abha Login पर Click करना होगा।
3. अब दूसरे पेज पर Abha Number डालें या “Mobile Number” डाले व कैप्चा नंबर डाले और Next पर क्लिक करिये।
4. मोबाइल फोन पर एक OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करके “Next” बटन पर क्लिक करें।
5. आपका Abha Card (Abha Health Card) FDF File में प्राप्त कर सकते हैं आप देख सकते हैं आपका ABHA Health Card download हो चुका हैं।
ABHA Card Download कैसे करें?
1. Abha card download करने के लिए सबसे पहले आपको सरकारी website abha.abdm.gov.in पर विजिट करना होगा।
2. गवर्नमेंट साइट के होम पेज पर Abha Login पर Click करना होगा।
3. अब दूसरे पेज पर Abha Number डालें या “Mobile Number” डाले व कैप्चा नंबर डाले और Next पर क्लिक करिये।
4. मोबाइल फोन पर एक OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करके “Next” बटन पर क्लिक करें।
5. आपका (Abha Health Card) FDF File में प्राप्त कर सकते हैं।
Abha Card Benifits In Hindi (आभा कार्ड के फायदे )
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत बड़ी संख्या लोग लाभविंत होंगे। मरीजों की स्वास्थ्य संबंधित डाटा उपलब्ध कराए जाएंगे मरीज अपने पुराने सारे मेडिकल रिपोर्ट जांच रिपोर्ट जो कभी कबार खो सकते हैं इसी के संबंध में भारत सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना में मरीज अपना पूर्ण स्वास्थ्य संबंधित मेडिकल डॉक्यूमेंट का रिकॉर्ड अपने पास संग्रहित रख सकता है।
- मेडिकल रिपोर्ट को किसी भी अस्पताल में साथ ले जाने की जरूरत नहीं होती है। ABHA CARD के माध्यम से पूरा रिकॉर्ड पूरे स्वास्थ्य रिकॉर्ड की जानकारी चिकित्सालय में Abha Card के माध्यम से डॉक्टर प्राप्त कर सकता है।
- Abha card की जानकारी गोपनीय रखी जाती है आपके सारे स्वास्थ्य रिकॉर्ड सुरक्षित रखे जाते हैं।
- मरीज का स्वास्थ्य मेडिकल डॉक्यूमेंट ABHA CARD ID में संग्रहित रहेगा जिससे मरीज अपनी पूरी स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां दवाइयां, मेडिकल रिकॉर्ड आदि को सुरक्षित रख सकता है।
- अगर आपातकालीन स्थिति बने तो तुरंत ही डॉक्टर को आपकी बीमारी व मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी ABHA Card के द्वारा प्राप्त हो जाती है। इमरजेंसी में आपके पास डॉक्यूमेंट न होने से आभा कार्ड की सहायता से स्वास्थ्य संबंधी मेडिकल रिकॉर्ड डॉक्टर को साझा कर सकते हैं।
आभा कार्ड से संबधित पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
आभा कार्ड क्या है ?
ABHA CARD आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट भारतीय नागरिकों का एक हेल्थ आईडी कार्ड होता है जिसमें रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों को एक 14 डिजिट का एक यूनिक नंबर या कोड सांझा किया जाता है। जिसे ABHA Number या ABHA ID Card कहते हैं इस ABHA CARD को कोई भी भारतीय नागरिक रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
आभा कार्ड में जो 14 डिजिट नंबर दिए जाते हैं उसमें मरीज अपनी सारी बीमारियों दवाईयां, मेडिकल रिपोर्ट व हॉस्पिटल के सारे रिकॉर्ड साझा कर सकता है।
आभा कार्ड के फायदे क्या है ?
अगर आपातकालीन स्थिति बने तो तुरंत ही डॉक्टर को आपकी बीमारी व मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी ABHA Card के द्वारा प्राप्त हो जाती है Abha card की जानकारी गोपनीय रखी जाती है आपके सारे स्वास्थ्य रिकॉर्ड सुरक्षित रखे जाते हैं।
क्या आभा और आयुष्मान कार्ड एक ही है?
आभा कार्ड 14 अंको का कोड होता है जिसमें मरीजों का स्वास्थ्य सबंधित जानकारी स्टोर रहता है आयुष्मान कार्ड से नागरिको को 5 लाख का फ्री इलाज के लिये बीमा प्रधान करती हैं