AAbha Card Kya Hota Hai (आभा फुल फॉर्म)– (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) होता है। इस कार्ड को डिजिटल हेल्थ कार्ड भी कहते हैं। भारत के सभी नागरिकों की हेल्थ संबंधी मेडिकल डॉक्यूमेंट का रिकॉर्ड संग्रहित रखा जाता है। जिसमे 14 अंको की एक Id दी जाती है जिसे आभा Id कार्ड कहते हैं भारत के सभी नागरिक इन योजना का लाभ प्राप्त कर सकता हैं।